बीजेपी ने पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. ये पांच राज्य कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश हैं. बी.एस. येदियुरप्पा को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि केशव प्रसाद मौर्य यूपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे.
नई दिल्ली. बीजेपी ने पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. ये पांच राज्य कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश हैं. बी.एस. येदियुरप्पा को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि केशव प्रसाद मौर्य यूपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे.
यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य वर्तमान में फूलपुर से सांसद हैं. अगले साल राज्य में चुनाव भी होने हैं. वहीं पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला केन्द्रीय राज्य मंत्री हैं.
विजय सांपला को पंजाब का पार्टी अध्यक्ष बनाया है. वहीं तेलंगाना के डॉ.के. लक्ष्मण हैं और अरुणाचल प्रदेश के तापिर गाव हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इन पांचों प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.
बी.एस. येदियुरप्पा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लग चुके हैं. पार्टी से निकालने के बाद 2014 लोकसभा चुनाव में इनकी पार्टी में वापसी हुई थी.