Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : ऐसे जन्म कुंडली और गुण मिलान से शादी के बाद नहीं होगी कलह

गुरु मंत्र : ऐसे जन्म कुंडली और गुण मिलान से शादी के बाद नहीं होगी कलह

हिंदू धर्म में जन्म कुंडली और गुण अवश्य मिलाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि कुंडली मिलाने से होने वाले वर-वधु के जीवन में खुशहाली आती हैं. और कलह से मुक्त जीवन रहता है.

Advertisement
गुरु मंत्र : ऐसे जन्म कुंडली और गुण मिलान से शादी के बाद नहीं होगी कलह
  • November 12, 2017 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. हिंदू धर्म में शादी से पहले होने वाले वर-वधु की कुंडली अवश्य मिलाई जाती है. बताया जाता है कि अगर कुंडली सही से न मिलाई जाए तो आने वाली जिंदगी बर्बाद हो सकती है. इतिहास में भी शादी से पहले वर-वधु के गुण मिलाए जाते हैं. गुण मिलान के समय स्वभाव, सेहत, जीवनसाथी का सुख, बच्चों का सुख आदि सब देखा जाता है. ताकि आने वाले जीवन में किसी भी तरीके की कोई समस्या न आए. साथ ही आजकल नौकरी का योग भी शादी से पहले कुंडली मिलान करते हुए देखा जाता है. कई बार स्थितियां ऐसी होती है कि बच्चों की कुंडली में कई दोष होते हैं जिससे शादी सफल नहीं हो पाती. इसके लिए हमेशा बच्चों की कुंडली शादी से पहले दिखानी चाहिए और यदि कुंडली में दोष हो तो शादी से पहले ही उपाय कर लेना चाहिए.

कहा जाता है कि शादी के समय लोगों को जन्मतिथि मालूम नहीं होती और लोग जन्मकुंडली को केवल नाम के आधार पर मिलाते हैं. गुरुमंत्र शो में बताया जाएगा कि शादी के समय केवल नाम के आधार पर शादी तय करना कितना उचित होता है. इसके साथ ही गुरुमंत्र शो में शादी से जुड़े कई विषयों पर गुरु जी बताएंगे, जैसे कुंडली के कौन से योग से बनेगा अटूट रिश्ता, शादी से पहले कुंडली मिलान गुणमिलान कितना जरूरी, शादी के बाद नहीं होगी कलह और नहीं टूटगी आपकी शादी, लव मैरेज से पहले क्या कहती है आपकी कुंडली आदि विषयों के बारे में चर्चा की जाएगी. शादी के समय जन्मकुंडली और गुणमिलान से जुड़े किसी भी विषय से आपका कोई सवाल है तो बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र : इस रत्न को धारण करने से सेहत के साथ बढ़ेगी सुंदरता

गुरु मंत्र : गाड़ी को लकी बनाने वाले अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement