चंडीगढ़. चर्चाओं में रहने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक बार फिर तबादला हो गया है. इस बार उन्हें साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है. खेमका के साथ 6 और अफसरों का तबदला किया गया है.
खेमका ने निचले पद पर किया था ट्वीट
अशोक खेमका ने कहा था कि प्रोमोशन के बाद भी निचले रैंक के पोस्ट पर ड्यूटी एक ‘अपमानजनक’ स्थिति है और वह तीन महीने से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं.
खेमका ने ट्वीट कर कहा, “पदोन्नति की प्रतीक्षा तीन महीने से कर रहा हूं. छोटे पद पर रहना अपमानजनक है.” उन्होंने कहा कि ‘यह ऐसे ही है जैसे किसी लेफ्टिनेंट जनरल को ब्रिगेडियर का पद संभालने के लिए मजबूर किया जाए.’
कैसे आए सुर्खियों में खेमका
खेमका ने 2012 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा और रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुए 58 करोड़ रुपये कीमत की जमीन सौदे के दाखिलखारिज को रद्द कर विवादास्पद जमीन घोटाले की जांच का आदेश दिया था. उस समय उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
इस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की कार्रवाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान खींचा था और हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने भाषणों में इसका उल्लेख भी किया था.