1966 में जब इंदिरा गांधी नेहरू की एक्जिबिशन के लिए लंदन गईं, तो राजीव ने सोनिया के बारे में उन्हें पहली बार बताया. अगले दिन वो सोनिया से मिलीं. उन्हें सोनिया पसंद आईं. 25 फरवरी, 1968 को उनकी शादी हुई, तब इंदिरा पीएम थीं. 1 सफदरजंग रोड आवास में रहती थीं, वहीं शादी हुई हालांकि मेंहदी हरिवंश राय बच्चन के घर हुई. गांधी परिवार से अमिताभ बच्चन के रिश्ते भले ही आज नदी के दो किनारों की तरह लगते हैं लेकिन एक वक्त था जब बच्चन परिवार गांधी परिवार का बड़ा करीबी समझा जाता था.
नई दिल्लीः 1966 में जब इंदिरा गांधी नेहरू की एक्जिबिशन के लिए लंदन गईं, तो राजीव ने सोनिया के बारे में उन्हें पहली बार बताया. अगले दिन वो सोनिया से मिलीं. उन्हें सोनिया पसंद आईं. 25 फरवरी, 1968 को उनकी शादी हुई, तब इंदिरा पीएम थीं. 1 सफदरजंग रोड आवास में रहती थीं, वहीं शादी हुई हालांकि मेंहदी हरिवंश राय बच्चन के घर हुई. गांधी परिवार से अमिताभ बच्चन के रिश्ते भले ही आज नदी के दो किनारों की तरह लगते हैं लेकिन एक वक्त था जब बच्चन परिवार गांधी परिवार का बड़ा करीबी समझा जाता था. यहां तक कि हरिवंश राय बच्चन गिने-चुने कुछ बुद्धिजीवियों में से थे जिन्होंने इमरजेंसी का मूक समर्थन किया था.
कई लोगों ने ये तक दावा किया है कि अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास और नरगिस को अमिताभ की मदद करने के लिए इंदिरा गांधी ने लेटर लिखा था. जब राजीव गांधी ने सोनिया के साथ अफेयर करने के बाद शादी करने की योजना बनाई तो सोनिया को दिल्ली बुला लिया. कहा जाता है कि तेजी बच्चन ने ही दोनों के अफेयर की खबर सबसे पहले इंदिरा गांधी को दी थी. ये 1968 की बात है लेकिन अब दिक्कत हो गई कि सोनिया कहां रहेंगी. चूंकि शादी दो महीने बाद होनी थी और सोनिया की फैमिली इटली से भारत नहीं आ रही थी.
ऐसे में मुश्किल हो गई, चूंकि ना तो सोनिया को किसी होटल मे इतने दिनों ठहराया जा सकता था और ना ही अपने घर में रखा जा सकता था. तब इंदिरा गांधी को बच्चन परिवार की याद आई, उन्होंने हरिवंश राय बच्चन से बात कर सोनिया को दिल्ली में ही उनके घर भेज दिया. सोनिया वहां दो महीने रहीं. इतने दिनों में अमिताभ की मां तेजी बच्चन ने उन्हें साड़ी पहनना और कुछ भारतीय रीति रिवाजों के बारे में बताया. कहा तो ये तक जाता है कि जब सोनिया संग राजीव की शादी हुई तो सोनिया के परिवार की गैरमौजूदगी में उसका कन्यादान भी अमिताभ के माता-पिता ने ही किया था. लेकिन बाद में ऐसे रिश्ते बिगड़े कि ना तो प्रियंका की शादी पर बच्चन परिवार था और ना अभिषेक की शादी में गांधी परिवार.
अगर आप जानना चाहते हैं कि हरिवंश राय बच्चन ने सोनिया और अपने बेटे अमिताभ के धर्म भाई-बहन के रिश्ते के बारे में क्या लिखा.. तो देखिए हमारा ये वीडियो शो विष्णु शर्मा के साथ.