काठमांडू/पटना. नेपाल अभी पहले भूंकप से संभला भी नहीं था कि आज एक बार फिर से आए 7.1 तीव्रता वाले भूंकप ने तबाही मचा दी. खबर मिल रही है कि नेपाल के चौतारा में भूकंप से कई बिल्डिंग गिर गई हैं. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. बिहार से भी दो लोगों के मरने की […]
काठमांडू/पटना. नेपाल अभी पहले भूंकप से संभला भी नहीं था कि आज एक बार फिर से आए 7.1 तीव्रता वाले भूंकप ने तबाही मचा दी. खबर मिल रही है कि नेपाल के चौतारा में भूकंप से कई बिल्डिंग गिर गई हैं. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. बिहार से भी दो लोगों के मरने की खबर आ रही है. इससे पहले आज दिल्ली एनसीआर में दोपहर 12.45 बजे भूकंप महसूस किया गया.
इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल का कोडारी रहा. दिल्ली एनसीआर के अलावा भूकंप के झटके हिमाचल, पंजाब, मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार समेत कई अन्य राज्यों में महसूस किए गए हैं.