मुंबई. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर जवाब दिया है. सलमान का कहना है कि पुलिस ने 2002 के हिट एंड रन केस में उन्हें फंसाने की कोशिश की है.
बता दें कि सलमान के खिलाफ याचिका महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोर्ट में डाली गई है. याचिका के जवाब में सलमान ने यह भी कहा कि उन्होंने शराब नहीं पी थी और उन्होंने दावा किया कि उस दिन गाड़ी ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था.
पुलिस ने की फंसाने की कोशिश
सलमान ने कहा कि हादसे के बाद अशोक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था और अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन भी गया था. एक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ये कहते हुए अशोक का बयान दर्ज नहीं किया कि उनपर सलमान को गिरफ्तार करने का प्रेशर है.