नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैंड अप इंडिया पोर्टल का विमोचन कर दिया है. मोदी स्कीम को लॉन्च करने के लिए नोएडा सेक्टर 62 में कार्यक्रम मंच पर पहुंचे. मंच तक मोदी ओला कैब के बुक किए ई-रिक्शा में सवार होकर स्टेज तक पहुंचे. इस ई-रिक्शे में उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे.
बता दें कि मोदी स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत लोगों को 5100 ई-रिक्शा बांटेंगे. वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कारोबारियों को 1 करोड़ रुपये का लॉन देने की सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत लोगों में 5100 ई-रिक्शा बांटने के लिए करीब 76 करोड़ का लोन दिया जाएगा जिसे सात अलग-अलग बैंक देंगे.