लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखे की हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इलाके में 3527 हैंडपंप लगाने का फैसला किया है. बुंदेलखंड में गर्मी की वजह से सूखा पड़ने की स्थिति दिखाई दे रही है. तालाब, कुआं, पोखर और नदियां तक सूखने लगी हैं. ऐसे में मई-जून में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
सरकार त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड के पठारी व मैदानी इलाकों में 3527 हैंडपंप लगाएगी. इस कार्य में कुल 20 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. सबसे अधिक 813 हैंडपंप जनपद के पठारी व मैदानी इलाकों में लगाए जाएंगे.
विशेष सचिव अबरार अहमद ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि इसके लिए राज्यपाल ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किए हैं.