नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर भारी बदलाव हुआ है. पेट्रोल लगातार दूसरी बार और डीजल लगातार चौथी बार महंगा हुआ है. पेट्रोल के दाम सोमवार को 2.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. नई दरें आज से लागू होंगी.
इस बढ़ोत्तरी के बाद जहां पेट्रोल की कीमत 61.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल के दाम 49.31 प्रति लीटर हो गए हैं. पहले पट्रोल की कीमत 59.68 रुपए प्रति लीटर थे और वहीं डीजल के दाम 48.33 रुपए प्रति लीटर थे. इससे पहले 17 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.90 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इस बात की जानकारी दी है.