नई दिल्ली. तपती गर्मी के बावजूद पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग देखी गई है. जहां असम में 70 फीसदी वोटिंग हुई वहीं पश्चिम बंगाल में रिकार्ड पार 80 फीसदी वोटिंग हुई.
बंगाल के पश्चिमी जिलों के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को 40 लाख मतदाताओं में से 75 फीसदी से भी अधिक ने मतदान किया. नक्सलवाद प्रभावित माने जाने वाले 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया के समय को दो घंटे कम कर दिया गया था और यहां मतदान शाम चार बजे ही खत्म हो गया. मतदान के दौरान हिंसा की कोई खबर नहीं मिली.
पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच है. वैसे बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. वहीं असम में कांग्रेस लगातार 15 सालों से सत्ता में है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. असम में आज मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार सर्बनांद सोनोवाल ने वोट डाले.