WI में जश्न का माहौल, 2016 में लगाई खिताबों की हैट्रिक

वेस्ट इंडीज में जश्न का माहौल छा गया है क्योंकि टीम ने विश्व टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीत लिया है. रोमांचक रहे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे जिसमें प्लेयर ब्रेथवेट ने चार छक्कें लगा कर जीत को टीम के पाले में डाल दिया.

Advertisement
WI में जश्न का माहौल, 2016 में लगाई खिताबों की हैट्रिक

Admin

  • April 3, 2016 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. वेस्ट इंडीज में जश्न का माहौल छा गया है क्योंकि टीम ने विश्व टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीत लिया है. रोमांचक रहे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे जिसमें प्लेयर ब्रेथवेट ने चार छक्कें लगा कर जीत को टीम के पाले में डाल दिया.
 
बता दें कि इस जीत के साथ ही वेस्ट इंडीज ने इस साल यानि 2016 में खिताबों को जीतने की हैट्रिक लगा दी है.
 
जानिए कैसे लगी खिताबों की हैट्रिक
 
दूसरी बार बनी पुरुष टीम चैंपियन
पुरुष टीम ने विश्व कप टी 20 कप को जीत कर दूसरी बार चैंपियन बना है जिसमें उसने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया है.
 
महिला टीम पहली बार चैंपियन 
कोलकाता में रविवार दोपहर को हिली मैथ्यूज (66) और स्टेफनी टेलर (59) के अर्द्धशतकों से वेस्टइंडीज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर पहली बार महिला ट्‍वेंटी-20 विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया.
 
भारत को हराकर जीता अंडर-19 विश्व कप खिताब 
मीरपुर (बांग्लादेश) में 14 फरवरी 2016 को गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद केसी कार्टी के नाबाद अर्द्धशतक (52) की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराकर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब पहली बार जीता.

Tags

Advertisement