नई दिल्ली. 1947 में जन्मी हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति गद्दी की मजबूत दावेदार हैं. हिलेरी अमरीका के बयालीसवें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी भी हैं. और सन् 1993 से 2001 तक अमरीका की प्रथम महिला रहीं. अमेरिका की यह बेटी ने विदेश मंत्री के कार्यभार को भी बखूबी सम्भाला था.
हिलेरी अमरीका के इलिनॉय प्रांत की रहने वाली हैं. 1969 में वेलेस्ले विश्विद्यालय, जहाँ से वे राजनीति विज्ञान में स्नात्कोत्तर हैं, में अपने विवादास्पद कमेंसमेंट भाषण से वे राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गईं. 1973 में येल लॉ स्कूल से स्नातक होने के उपरांत उन्होंने अपना पेशा एक अधिवक्ता के रूप में अमरीका के अरकांसास प्रांत में शुरु किया. 1988 तथा 1991 में उन्हें अमरीका के सौ सबसे प्रभावशाली वकीलों में सूचीबद्ध किया गया. अमरीकी सेनेटर के रूप में अपना पहला कार्यकाल उन्होंने 3 जनवरी, 2001 में शुरु किया.
हिलेरी की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम बेटियां.