‘दिलवाले’ बनी साल की सबसे खराब फिल्म, जीता गोल्डन केला अवॉर्ड

बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख खान की साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले ने साल की सबसे खराब फिल्म का गोल्डन केला अवार्ड जीता है. बादशाह की दिलवाले के साथ इस दौड़ में रणबीर कपूर की 'बॉम्बे वेलवेट', खिलाड़ी अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग', अर्जुन कपूर की 'तेवर' और शाहिद कपूर की 'शानदार' शामिल थी.

Advertisement
‘दिलवाले’ बनी साल की सबसे खराब फिल्म, जीता गोल्डन केला अवॉर्ड

Admin

  • April 2, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख खान की साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले ने साल की सबसे खराब फिल्म का गोल्डन केला अवार्ड जीता है. बादशाह की दिलवाले के साथ इस दौड़ में रणबीर कपूर की ‘बॉम्बे वेलवेट’, खिलाड़ी अक्षय कुमार की ‘सिंह इज ब्लिंग’, अर्जुन कपूर की ‘तेवर’ और शाहिद कपूर की ‘शानदार’ शामिल थी.
 
वहीं सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए सोनम कपूर को सबसे खराब अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है. सोनम ने श्रद्धा कपूर को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. श्रद्धा को उनकी डांसिंग फिल्म ‘ABCD-2’ में अपने अभिनय के लिए इस अवार्ड में नॉमिनेट किया गया था.
 
प्रेम रतन धन पायो ने अभिनय के अलावा निर्देशन के लिए भी अवॉर्ड जीते हैं. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड्जात्या को सबसे खराब निर्देशन के गोल्डन केला अवार्ड और ‘बस किजीए बहुत हो गया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
 
वहीं गोल्डन केला अवार्ड ने सबसे खराब अभिनेता के लिए ‘हिरो’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली को सम्मानित किया है. सूरज ने इस रेस में अर्जुन रामपाल(रॉय), अर्जुन कपूर(तेवर) और इमरान खान(कट्टी बट्टी) को पीछे छोड़ा है.  

Tags

Advertisement