हार के बाद कोहली का ट्वीट, ‘जिंदगी कभी खत्म नहीं होती’

वर्ल्ड कप टी20 में वेस्टइंडीज से हारकर भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस हार से क्रिकेटरों समेत टीम के फैन्स को बड़ा झटका लगा है साथ ही एक मायूसी देखी जा रही है.

Advertisement
हार के बाद कोहली का ट्वीट, ‘जिंदगी कभी खत्म नहीं होती’

Admin

  • April 1, 2016 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप टी20 में वेस्टइंडीज से हारकर भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस हार से क्रिकेटरों समेत टीम के फैन्स को बड़ा झटका लगा है साथ ही एक मायूसी देखी जा रही है.
 
लेकिन टीम इंडिया में कई बार मैच विनिंग पारी खेलने वाले विराट कोहली ने हार को एक बुरा दिन बोलते हुए आगे बढ़ने का मैसेज दिया है. विराट कोहली ने ट्वीट कर जिंदगी के प्रति उम्मीद नहीं छोड़ने का संदेश प्रशंसकों को दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वीडियो शेयर किया है.
 
ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कभी भी उम्मीद न छोड़ें, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती, ये केवल एक शुरुआत है.’ इसके साथ ही ट्विटर पर उन्होंने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वीडियो शेयर किया है. जम्मू-कश्मीर के आमिर हाथ नहीं होने के बावजूद क्रिकेट खेलते हैं।गौरतलब है किटी20 वर्ल्ड कप में विराट ने जोरदार बल्‍लेबाजी करते हुए पांच मैचों में 273 रन (औसत 136.50) बनाए.
 
बता दें कि गुरुवार को मुंबई के स्टेडियम में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हराया है और उसके बाद वह इंग्लैंड से फाइनल में भिड़ेगी. फाइल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में 3 अप्रैल को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement