NIA जाएगी पाकिस्तान, मसूद अजहर से हो सकती है पूछताछ !

पठानकोट के एयरबेस में हुए हमले पर एनआईए के अफसरों की टीम अप्रैल में पाकिस्तान जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम जैश-ए-मोहम्मद के सुप्रीमो मसूद अजहर से पूछताछ करना चाहती है.

Advertisement
NIA जाएगी पाकिस्तान, मसूद अजहर से हो सकती है पूछताछ !

Admin

  • April 1, 2016 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पठानकोट. पठानकोट के एयरबेस में हुए हमले पर एनआईए के अफसरों की टीम अप्रैल में पाकिस्तान जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम जैश-ए-मोहम्मद के सुप्रीमो मसूद अजहर से पूछताछ करना चाहती है.
 
जांच में एनआईए के अफसर मारे गए आतंकवादियों के घर भी जाना चाहती है. एनआईए चीफ शरद कुमार ने इसकी पुष्टि की है. टीम में अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल किए जा सकते हैं.
 
पाक जांच टीम आई भारत
बता दें कि इससे पहले हमले पर पाक की ओर से जे.आई.टी जांच के लिए भारत आई. मंगलवार को जे.आई.टी ने एयरबेस और उसके आसपास का दौरा किया. आतंकियों का वह रूट देखा, जिससे आतंकियों ने 2 जनवरी को हमला किया था.
 
हालांकि कांग्रेस और आप पार्टी की ओर से जे.आई.टी का विरोध किया गया. कांग्रेस, आप का कहना है कि आईएसआई की मदद से ही आतंकियों ने हमला किया. इसके बाद भी आईएसआई अधिकारी को एयरबेस जाने दिया.

Tags

Advertisement