कोलकाता. कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास एक निर्माणधीन पुल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. इस बीच पुल बनाने वाली कंपनी IVRCL ने हैरान करने वाला बयान दिया है. जानकारी के अनुसार कंपनी का मानना है कि हादसा भगवान की मर्जी से हुआ है.
कंपनी के ठेकेदार केपी राव का कहना है कि यह हादसा भगवान की मर्जी से हुआ है. इस बीच राहत और बचाव के कार्य के लिए NDRF की 10 टीम मौके पर पहुंच गई हैं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर जानकारी ली है और हर तरह की मदद का दिलासा दिया है.
मुआवजा का ऐलान
इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा वहीं घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.