बिहार विधान परिषद सत्र के दौरान बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ दल जदयू व कांग्रेस के दो विधान पार्षद आपस में भिड़ गये. बात बढ़ते-बढ़ते एक-दूसरे को देख लेने एवं जीभ काट लेने तक पहुंच गयी. बाद में मौके पर मौजूद अन्य विधान पार्षदों और सुरक्षा कर्मियों ने दोनों नेताओं को शांत कराया.
पटना. बिहार विधान परिषद सत्र के दौरान बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ दल जदयू व कांग्रेस के दो विधान पार्षद आपस में भिड़ गये. बात बढ़ते-बढ़ते एक-दूसरे को देख लेने एवं जीभ काट लेने तक पहुंच गयी. बाद में मौके पर मौजूद अन्य विधान पार्षदों और सुरक्षा कर्मियों ने दोनों नेताओं को शांत कराया.
दरअसल, विधान परिषद के गेट पर आज जदयू के विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा और कांग्रेस विधान पार्षद दिलीप चौधरी के बीच विवाद हो गया. विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि राजकिशोर कुशवाहा ने दिलीप चौधरी को जीभ काटने तक की धमकी दे डाली. जानकारी के मुताबिक ये सब तब हुआ जब सदन में गरमा-गरम बहस के बाद दोनों बाहर निकले और गेट तक आते-आते दोनों नेता आपस में ही उलझ गए.
हालात ऐसे हुए कि जदयू पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने कांग्रेस एमएलसी दिलीप चौधरी को यहां तक धमकी दे दी कि अगर गलत बोला तो जीभ काट लूंगा. इसके साथ ही राजकिशोर ने दिलीप चौधरी को और भी धमकियां दीं. गौर हो कि बिहार में मौजूद सरकार में कांग्रेस व जदयू साझा रूप से शामिल हैं.