इंग्लैंड ने NZ का विजय रथ रोका, वर्ल्ड कप से किया बाहर

वर्ल्ड कप टी-20 में सुपर-10 के मुकाबले में आज इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

Advertisement
इंग्लैंड ने NZ का विजय रथ रोका, वर्ल्ड कप से किया बाहर

Admin

  • March 30, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप टी-20 में सुपर-10 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे. 155 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को 3 विकेट गवाते हुए 17 गेंदें शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया .
 
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 44 गेंदों में 11 चौक्के और 2 छक्कों की मदद से 78 रन की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं जॉय रूट ने नाबाद रहते हुए 22 गेंदों में तीन चौक्कों की मदद से 27 रन बनाए. 
 
न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड के सामने अच्छा लक्ष्य दिया था. टीम में कॉलिन मुनरो ने सर्वाधिक 32 गेंदों में 7 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. इनके अलावा कैप्टन केन विलियमसन ने 32 और कोरे एंडरसन ने 28 रनों की पारी खेलते हुए 20 ओवरों में 154 रन बनाए. 
 
इसी के साथ ही न्यूजीलैंड वर्ल्डकप से बाहर हो गया. बता दें कि यह न्यूजीलैंड की इस सीरीज में पहली हार है.
 

 

Tags

Advertisement