देहरादून. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीखा विरोध किया है. रावत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
रावत का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है साथ ही संविधान का भी कत्ल किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से ही हमारे खिलाफ थी.
कहा बीजेपी ने दी धमकी
रावत ने केंद्र पर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारी सरकार को धमकाया जिसमें विधानसभा भंग करने के संकेत दिए गए थे. रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमे 24 घंटे का भी समय नहीं दिया.
बीजेपी का पलटवार
राष्ट्रपति शासन लगाने पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक व्यवस्था चरमरा गई थी साथ ही कैबिनेट की बैठक में हालात पर चर्चा भी हुई.