Advertisement

T20WC: सेमीफाइनल पर सस्पेंस खत्म, कोटला में ही होगा मैच

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को साफ कर दिया कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में ही होगा.

Advertisement
  • March 23, 2016 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को साफ कर दिया कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में ही होगा.
 
बताया जा रहा था कि 30 मार्च को यहां होने वाला सेमीफाइनल मैच कहीं कराया जाएगा क्योंकि आरपी मेहरा ब्लॉक को इस्तेमाल में लाने के सम्बंध में डीडीसीए की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दिया था.
 
दक्षिण दिल्ली नगर निगम और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस ब्लॉक को जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिए हैं. इसके बावजूद डीडीसीए उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी दिल्ली ही करेगा.
 
खन्ना ने कहा, “सेमीफाइनल निर्धारित तारीख को दिल्ली में ही होगा. हम तैयारियां आगे बढ़ा रहे हैं और फिरोज शाह कोटला मेजबानी के लिए तैयार है.”
 
हालांकि उन्होंने इस ऐलान के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया. उन्होंने ने कहा “हम आपको इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकते लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि हम तैयारियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

Tags

Advertisement