बिहार के गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक कवि सम्मेलन में कहा ‘अब फिर से हत्या की राजनीति शुरू करनी होगी.’ नवगछिया में आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने यह भी जोड़ दिया ‘मेरे पास बारुद और बंदूक, मैं करूंगा आपकी सुरक्षा.’
पटना. बिहार के गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक कवि सम्मेलन में कहा ‘अब फिर से हत्या की राजनीति शुरू करनी होगी.’ नवगछिया में आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने यह भी जोड़ दिया ‘मेरे पास बारुद और बंदूक, मैं करूंगा आपकी सुरक्षा.’
विधायक का पूरा नाम नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल है. बिहार के भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से जेडीयू के विधायक हैं. रविवार को भागलपुर के नवगछिया में कवि सम्मेलन के एक कार्यक्रम में विधायकजी पहुंचे थे.
इस कार्यक्रम में गोपाल मंडल ने ये भी कहा कि मंच पर बैठे लोग मेरे वोटर नहीं हैं. फिर भी आपकी सुरक्षा मैं ही करूंगा. मेरे पास ताकत है. मेरे पास बारूद और बंदूक है. यही नहीं, बिहार में एक अप्रैल से लागू हो रही शराबबंदी के नीतीश कुमार के फैसले को भी गोपाल मंडल ने गलत ठहरा दिया है.