बेंगलुरू. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (58) के अर्धशतक की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सोमवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-2 के मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. ख्वाजा ने 45 गेंदों का समाना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 26 और शेन वाटसन ने 21 रनों का योगदान दिया.
आस्ट्रेलिया को ख्वाजा और वाटसन ने तेज और शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 62 रन जोड़े. वाटसन रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (14) ने ख्वाजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. स्मिथ जब लय पकड़ रहे थे तभी मुस्ताफिजुर रहमान ने 95 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेज दिया.