पाक राष्ट्रगान में चूक पर अली ने मांगी माफी, क्या है वो गलतियां?

कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-पाक मैच के शुरु होने से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान गाये गए. एक तरफ जहां भारत की तरफ से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाया वहीं पाकिस्तान के ओर से मशहूर गायक शफकत अमानत अली ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया.

Advertisement
पाक राष्ट्रगान में चूक पर अली ने मांगी माफी, क्या है वो गलतियां?

Admin

  • March 21, 2016 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-पाक मैच के शुरु होने से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान गाये गए. एक तरफ जहां भारत की तरफ से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाया.
 
वहीं पाकिस्तान के ओर से मशहूर गायक शफकत अमानत अली ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया. अमानत ने राष्ट्रगान गाते समय गलतियां कि जिसपर उन्होंने माफी मांगी है.
 
राष्ट्रगान गाते समय अमानत ने की गलती
अमानत अली ने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते समय वक्त दो बड़ी गलतियां कर दी. बता दें कि उन्होंने गाया ‘पचरम ओ सितारा ओ हिलाल’ जबकि सही है ‘परचम ए सितारा ओ हिलाल.’ वहीं दूसरी गलती में उन्होंने गाया ‘तू निशान ए माजी शान ए हाल’ जबकि सही है ‘तुर्जमन ए माज शान ए हाल.’
 
जानकारी के अनुसार शुरु में अली कहते रहे कि ऑडियो सिस्टम में खराबी की वजह से ऐसा लोगों को लगा होगा लेकिन अब उन्होंने अपनी गलती पर माफी मांगी है.
 

Tags

Advertisement