कैलिफोर्निया. सोमवार को अपने 10 साल पूरे करने जा रही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर ने एलान किया है. जानकारी के अनुसार ट्वीटर अपनी 140 कैरक्टर्स की सीमा को नहीं बढ़ाएगा.
इससे पहले भी खबर आ रही थी कि ट्वीटर अपनी कैरक्टर्स की लीमीट को बढ़ा देगा. ट्वीटर के सीईओ जैक डोरसे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
सूत्रों के अनुसार भले ही ट्वीटर में नए फीचर जोड़े गए हों लेकिन इसके यूजर्स आकर्षित नहीं हो पा रहे हैं. इसकी खुद जानकारी ट्वीटर ने दी थी 2015 की आखिरी तिमाही में उसके यूजर्स की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई.