नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी की किसान रैली में खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह का स्मारक बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने किसान मुआवजा कार्यक्रम का नाम 'गजेंद्र सिंह किसान सहायता योजना' रखा है. गौरतलब है कि पिछले महीने जंतर-मंतर पर AAP की रैली में राजस्थान के किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी की किसान रैली में खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह का स्मारक बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने किसान मुआवजा कार्यक्रम का नाम ‘गजेंद्र सिंह किसान सहायता योजना’ रखा है. गौरतलब है कि पिछले महीने जंतर-मंतर पर AAP की रैली में राजस्थान के किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
दिल्ली सरकार के किसान मुआवजा का नाम गजेंद्र के नाम पर रखे जाने उनके परिवारवालों ने खुशी जताई है. गजेंद्र के चाचा गोपाल सिंह ने कहा, किसान मुआवजा कार्यक्रम का नाम उनके नाम पर रखकर दिल्ली सरकार ने अच्छा कदम उठाया है और हमारी मांगें मान कर उन्होंने हमारी भावनाओं का सम्मान किया है.