Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार चलाने पर ध्यान दें मोदी, जासूसी करवाना बंद करें: केजरीवाल

सरकार चलाने पर ध्यान दें मोदी, जासूसी करवाना बंद करें: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी लोगों की 'जासूसी' करवाना बंद करें. केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए एक अखबार की रिपोर्ट पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि क्या पीएम मोदी इसे समझा सकते हैं ? सीबीआई सीधे तौर पर उन्हें रिपोर्ट करती है. आखिर पीएम मोदी को क्या चाहिए ?

Advertisement
  • March 18, 2016 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी लोगों की ‘जासूसी’ करवाना बंद करें.

केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए एक अखबार की रिपोर्ट पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि क्या पीएम मोदी इसे समझा सकते हैं ? सीबीआई सीधे तौर पर उन्हें रिपोर्ट करती है. आखिर पीएम मोदी को क्या चाहिए ?

केजरीवाल कहा कि पीएम मोदी मेरे बारे में जानकारी चाह रहे हैं ? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एक टीम बनानी चाहिए. मैं आऊंगा और उस टीम के सारे सवालों का जवाब दूंगा. मेरे पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है.

 इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को सलाह दे डाली है कि उन्हें सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए. सीएम केजरीवाल का कहना है कि एनडीए को विपक्षियों की ‘जासूसी’ करने के बजाय शासन व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए जिस पर इस एनडीए सरकार में ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि एक अखबार की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि सीबीआई किसी न किसी बहाने पूछताछ के लिए बुला रही है. अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई बिना किसी समन के फोन पर बुला रही है.

Tags

Advertisement