उत्तराखंड में बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है. इससे पहले घायल हुआ घोड़ा शक्तिमान गुरुवार को खड़ा हो गया है. गुरुवार की शाम शक्तिमान के ज़ख़्मी पैर को काटना पड़ा जिसके बाद उसे कृत्रिम पैर लगाया गया.
देहरादून. उत्तराखंड में बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है. इससे पहले घायल हुआ घोड़ा शक्तिमान गुरुवार को खड़ा हो गया है. गुरुवार की शाम शक्तिमान के ज़ख़्मी पैर को काटना पड़ा जिसके बाद उसे कृत्रिम पैर लगाया गया.
पुणे से आए डॉक्टरों की टीम ने फ़ैसला लिया था कि घोड़े की जान बचाने के लिए उसके पिछले पैर को काटना ही पड़ेगा. ये घटना क़रीब एक हफ़्ते पहले की है. जब एक प्रदर्शन के दौरान शक्तिमान का पैर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था.
पहले तो बीजेपी विधायक पर घोड़े को पीटने का आरोप लगा था लेकिन बाद में एसएसपी ने साफ़ किया था कि घोड़ा किसी की पिटाई की वजह से जख्मी नहीं हुआ था बल्कि पैर फंसने की वजह से उसे चोट लगी थी.
देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने कहा कि घोड़े का फ्रेक्चर ठीक नहीं हो पाया था इसलिए सर्जरी की करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि घोड़े के पैर के नीचे का हिस्सा सुन्न पड़ गया था इसलिए उसे काटना पड़ा.