नई दिल्ली. ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल का ऑफिसियल ई-मेल अकांउट हैक कर लिया गया है और उनसे मेल पर ही 80 हजार डॉलर (करीब 53 लाख रुपये) की मांग की है.
कंपनी ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार यह मेल हांग कांग और कनाडा से भेजे गए थे जिसमें रुस के एक सर्वर का इस्तेमाल किया गया है.
जानकारी के अनुसार ई-मेल कंपनी के सीएफओ संजय बाजवा को 1 मार्च सुबह 11.35 पर भेजे गए थे. इस बीच बाजवा ने जब बंसल से क्रास चेक किया तब फ्रॉड की जानकारी मिली.
साइबर सेल के आईजीपी हेमंत निंबालकर ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर ई-मेल फ्रॉड का मामला है. हम इंटरनेट यूजर्स से अपील करते हैं कि रकम के ट्रांसफर या फायदे के दूसरे ई-मेल का जवाब तुरंत न दें.