अहमदाबाद. बीफ के सेवन पर प्रतिबंध की मांग को लेकर राजकोट जिले में आठ युवकों ने कथित तौर पर कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. युवकों द्वारा यह हरकत जिलाधिकारी के कार्यालय के समाने की गई है.
घटना के तुरंत बाद आठों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. इस घटना की खबर फैलते ही गो संरक्षण अभियान ने सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित कर दिया. पुलिस ने राजकोट में ग्रीनलैंड क्रॉसिंग के निकट यातायात रोकने के प्रयास करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि गुजरात गो रक्षा एकता समिति के लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने दोपहर लगभग 12.15 बजे के आसपास जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाना शुरू कर दिया था. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के पहले ही आठ युवकों ने कपास के पौधों पर छिड़के जाने वाला कीटनाशक को खा लिया.
बता दें कि यह प्रदर्शन गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने के लिए दबाव बनाने को लेकर दिल्ली में जारी भूख हड़ताल के समर्थन में किया गया.