आम आदमी पार्टी के 4 विधायक नए विवाद में फंस गए हैं. विकिलिक्स फॉर इंडिया ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि एक मंत्री सहित आप के 4 विधायकों ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें सही पैन नंबर नहीं लिखा था.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के 4 विधायक नए विवाद में फंस गए हैं. विकिलिक्स फॉर इंडिया ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि एक मंत्री सहित आप के 4 विधायकों ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें सही पैन नंबर नहीं लिखा था.
विकिलीक्स 4 इंडिया का दावा है कि आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में अपने या फिर अपनी पत्नी के जिस पैन नंबर का जिक्र किया है, वो सही नहीं है.
दिल्ली के पर्यटन मंत्री और करावलनगर से विधायक कपिल मिश्रा ने अपने हलफनामे में अपनी पत्नी का पैन नंबर ASIPM3751E बताया है. लेकिन आयकर विभाग की वेबसाइट पर चेक करने पर ये नंबर गलत निकला.
वहीं सीलमपुर के विधायक मोहम्मद इशराक़ ने हलफनामे में अपना पैन नंबर AGSPR3269R बताया है. 2014-15 में इस पर 5 लाख 50 हजार 650 रुपये की आय भी दिखाई गई है. लेकिन आयकर विभाग की वेबसाइट पर ये पैन नंबर गलत निकला है.
तो वहीं गोकुलपुरी से विधायक चौधरी फतेहसिंह ने अपनी पत्नी का पैन नंबर BHAMPK1859 लिखा है. लेकिन ये भी गलत निकला है. जबकि इस पर पिछले साल 2 लाख 3 हजार 640 रुपये की आमदनी दिखाई गई है.
जबकि राजेंद्र नगर से आप विधायक विजेंद्र गर्ग विजय ने अपने हलफनामे में पत्नी का पैन नंबर ADRPG0020F बताया है. लेकिन आयकर विभाग की वेबसाइट के मुताबिक ये सही नहीं है. 2012-2013 में इस पर 1 लाख 86 हजार 650 रुपये की आमदनी दिखाई गई है. उधर आम आदमी पार्टी ने इस खुलासे पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है.