अनुपम बोले, ‘भारत माता की जय’ बोलना राष्ट्रवाद की परिभाषा हो

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने 'भारत माता की जय' बोलने को लेकर छिड़े विवाद में कहा है कि भारत में रहने वालों के लिए भारत माता की जय बोलना राष्ट्रवाद की एकमात्र परिभाषा होना चाहिए. खेर ने बुधवार को ट्विटर के जरिए यह बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतवासियों के लिए राष्ट्रवाद की एक मात्र परिभाषा 'भारत माता की जय' बोलना होना चाहिए'.

Advertisement
अनुपम बोले, ‘भारत माता की जय’ बोलना राष्ट्रवाद की परिभाषा हो

Admin

  • March 16, 2016 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ‘भारत माता की जय’ बोलने को लेकर छिड़े विवाद में कहा है कि भारत में रहने वालों के लिए भारत माता की जय बोलना राष्ट्रवाद की एकमात्र परिभाषा होना चाहिए. खेर ने बुधवार को ट्विटर के जरिए यह बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारतवासियों के लिए राष्ट्रवाद की एक मात्र परिभाषा ‘भारत माता की जय’ बोलना होना चाहिए’. 
 
 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवेसी द्वारा ‘भारत माता की जय’ बोलने से इनकार कर देने के बाद से इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. ओवेसी ने कहा था कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना ज़रूरी है.
 
 
बता दें कि अनुपम खेर के पहले राज्यसभा सांसद व गीतकार जावेद अख्तर ने भी संसद में ओवेसी का जिक्र किए बगैर कहा था कि भारत माता की जय कहना कर्तव्य नहीं, अधिकार है. उन्होंने कहा था, ‘भारत माता की जय कहना मेरा कर्तव्य नहीं है लेकिन मेरा अधिकार है’.
 

Tags

Advertisement