ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से 'भारत माता की जय' बोलने से इनकार कर देने के बाद से उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से ‘भारत माता की जय’ बोलने से इनकार कर देने के बाद से उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता अनुपम खेर के बाद अब हिंदु सेना ने उनके बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. हिंदू सेना ने उनके सरकारी आवास पर ‘देशद्रोही’ के बोर्ड लगाए हैं. हिंदु सेना ने बोर्ड में लिखा है ‘भारत मां का अपमान करने वाला देश द्रोही असदुद्दीन ओवैसी यहां रहता है. इसे भारत मां की जय कहने में शर्म आती है. निवेदक- हिंदू सेना’.
क्या कहा था ओवैसी ने
ओवैसी ने कहा था कि वह भारत मां की जय नहीं बोलेंगे. उन्होंने तीखा विरोध जताते हुए एक सभा में कहा कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा था कि हमारे संविधान में नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है. चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. इसकी आज़ादी मुझे मेरा संविधान देता है.