महाराष्ट्र में एमआईएम के विधायक वारिस पठान को भारत ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने के कारण विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है.
मुंबई. महाराष्ट्र में एमआईएम के विधायक वारिस पठान को भारत ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने के कारण विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि उन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें आम राय से इस सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि सभी विधायक दलगत भावना से ऊपर उठकर वारिस पठान के निलंबन पर एक सुर में बोले. इससे पहले एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवेसी भारत माता की जय बोलने से इनकार कर चुके हैं. ओवेसी ने कहा था कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना ज़रूरी है.