माल्या के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए 5 और गैर जमानती वारंट

बैंकों को 9 हजार करोड़ का चूना लगाकर देश छोड़ कर जाने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट ने पांच और गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. कोर्ट ने माल्या को 29 मार्च तक अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है.

Advertisement
माल्या के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए 5 और गैर जमानती वारंट

Admin

  • March 15, 2016 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. बैंकों को 9 हजार करोड़ का चूना लगाकर देश छोड़ कर जाने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट ने पांच और गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. कोर्ट ने माल्या को 29 मार्च तक अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है. 
 
माल्या के खिलाफ कोर्ट में चेक बाउंस होने और धोखाधड़ी आरोप नें केस दर्च किया गया है. कोर्ट ने जिस पर सुनवाई करते हुए माल्या के खिलाफ वारंट जारी किया है. इससे पहले भी बीते शनिवार को माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था. जिसमें उन्हें 13 मार्च तक अदालत में पेश होने का आदेश मिला था.
 
इससे पहले जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कोर्ट से माल्या और बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन के खिलाफ चेक बाउंस होने और भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए केस चलाने की अपील की थी. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ 11 केस दर्ज कराए जा चुके हैं. 
 
बता दें कि माल्या दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे जिसकी की जानकारी अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी. दरअसल माल्या की कंपनी किंगफिशर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया हुआ है.
 
 

Tags

Advertisement