आर्ट ऑफ लिविंग कराएगी यमुना खादर की सफाई

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल की सफलता को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की प्रशंसा की है. संस्था ने कहा कि वह पर्यावरण के संरक्षा को लेकर गंभीर है तथा अपने स्वयंसेवकों और बाहरी एजेंसियों की मदद से आयोजन स्थल की पूरी सफाई करवाएगी.

Advertisement
आर्ट ऑफ लिविंग कराएगी यमुना खादर की सफाई

Admin

  • March 15, 2016 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल की सफलता को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की प्रशंसा की है. संस्था ने कहा कि वह पर्यावरण के संरक्षा को लेकर गंभीर है तथा अपने स्वयंसेवकों और बाहरी एजेंसियों की मदद से आयोजन स्थल की पूरी सफाई करवाएगी. 

संस्था ने एक बयान में कहा कि यमुना के खादर क्षेत्र में हुए इस आयोजन में 7 एकड़ का मंच निर्मित किया गया था, जिसे हटाने में दो से तीन हफ्ते लगेंगे. रविशंकर ने अपने कार्यकर्ताओं से सफाई के काम में जुटने से पहले एक दिन की छुट्टी लेने की अपील की है क्योंकि वे पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए थे. 

Tags

Advertisement