मुंबई. महाराष्ट्र के सांगली में झोपड़ी में रहने वाले एक शख्स के पास से तीन करोड़ 7 लाख रुपये बरामद हुए हैं. जिस शख्स के पास से कैश बरामद हुए उसका नाम मैनुद्दीन मुल्ला है. सबसे पहले पुलिस को गाड़ियों की चेकिंग के दौरान उसके पास से एक लाख रुपये मिले थे.
साथ ही वह बिना नम्बर प्लेट की रॉयल एनफील्ड पर जा रहा था. पुलिस को पूछताछ में उसके रवैये पर शक हुआ और जब पूछताछ की गई तो झोपड़ी में रखे कैश का पता चला.
40 साल के मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और पता लगाया जा रहा है कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए.
बता दें कि कुछ महिनों पहले ठाणे के कल्याण इलाके में भीख मांगकर गुजारा करने वाले एक भिखारी के घर में नोटों से भरी तीन बोरियां मिली थीं. जिसमें 50, 100, 500 और 1000 से भरी नोटों की दो बोरियां आग की चपेट में आ गई थी.