RSS की फुल पैंट पर लालू की चुटकी, फिर से हॉफ में पहुंचा देंगे

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के यूनिफॉर्म बदलने पर चुटकी लिया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस हाफ पैंट छोड़कर फुल पैंट में पहुंच गया है. अप टू डेट हो गया है. उन्होंने कहा कि हम संघ को फिर से हाफ पैंट में पहुंचा देंगे.

Advertisement
RSS की फुल पैंट पर लालू की चुटकी, फिर से हॉफ में पहुंचा देंगे

Admin

  • March 13, 2016 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के यूनिफॉर्म बदलने पर चुटकी लिया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस हाफ पैंट छोड़कर फुल पैंट में पहुंच गया है. अप टू डेट हो गया है. उन्होंने कहा कि हम संघ को फिर से हाफ पैंट में पहुंचा देंगे. 
 
लालू यादव ने संघ और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हो गया है. फुल पैंट में आ गया. हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से फिर हटाएंगे. इसके बाद संघ को हाफ पैंट में ला देंगे.
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 91 साल के इतिहास में बड़ा बदलाव हुआ है. आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी ने बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई. रंग को लेकर भैयाजी जोशी ने कहा कि इसके चुनने के पीछे कोई कारण नहीं है.
 

उन्होंने कहा, “हमारा संगठन वक़्त के साथ बदलता रहता है, हम कोई जड़ संस्था नहीं हैं.” जोशी ने कहा, “कोई भी जड़ संगठन इतनी प्रगति नहीं कर सकता, जितनी हमने की है. इसलिए हमने इस बदलाव की घोषणा की है.” साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में संगठन ने काफी प्रगति की है और युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाई है.
 
2010 में बदलाव का आया मुद्दा
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया था कि 2010 में वर्दी में बदलाव का मुद्दा एक बैठक में उठाया गया था, लेकिन आम सहमति न बन पाने के कारण इसे 2015 तक टाल दिया गया था. आरएसएस के सदस्य अभी खाकी हाफ पैंट और पूरी बांह वाली सफेद कमीज पहनते हैं जो कुहनी तक मुड़ी रहती है. अपने ‘गणवेश’ के तहत वे काली टोपी भी लगाते हैं.

Tags

Advertisement