सनराइजर्स ने रॉयल्स से लिया पिछली हार का बदला

मुंबई. ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स से मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 194 रन ही बना सके. स्टीवन स्मिथ (68) के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों जेम्स फॉल्कनर (30) और क्रिस मोरिस (नाबाद 34) ने दमदार संघर्ष किया, लेकिन वे रॉयल्स को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके.

Advertisement
सनराइजर्स ने रॉयल्स से लिया पिछली हार का बदला

Admin

  • May 8, 2015 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स से मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 194 रन ही बना सके. स्टीवन स्मिथ (68) के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों जेम्स फॉल्कनर (30) और क्रिस मोरिस (नाबाद 34) ने दमदार संघर्ष किया, लेकिन वे रॉयल्स को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके.

वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और 13 ओवरों में मात्र 109 रन बनाकर वे औसत स्कोर की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे. लेकिन, इयान मोर्ग (68) की नायाब पारी की बदौलत सनराइजर्स ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. मोर्गन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इस जीत के साथ सनराइजर्स 10 मैचों से 10 अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर पहुंच गए, जबकि रॉयल्स 12 मैचों में 14 अंकों के साथ अभी भी दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. रॉयल्स को हालांकि अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं और सनराइजर्स के चार मैच बचे हैं.

Tags

Advertisement