आखिर रवीना टंडन ने पीएम को क्यों लिखा खत !

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर जंगली जानवरों और पक्ष‍ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि 'दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट' के कारण वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को खतरा है वह नष्ट हो जाएंगे.

Advertisement
आखिर रवीना टंडन ने पीएम को क्यों लिखा खत !

Admin

  • March 11, 2016 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर जंगली जानवरों और पक्ष‍ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ‘दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट’ के कारण वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को खतरा है वह नष्ट हो जाएंगे. रवीना टंडन ने इस प्रोजेक्ट से जानवरों पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाने के लिए जानवरों के हित में काम करने वाली संस्था ‘पेटा’ का समर्थन किया है.
 
रवीना टंडन ने कहा है, ‘मुंबई के आसपास के वन क्षेत्र तो पहले ही नष्ट हो गए हैं. एक छोटा सा क्षेत्र जानवरों के पास है. कॉरिडोर बनने से वह भी नष्ट हो जाएगा. जानवरों के प्राकृतिक आवास नष्ट होते जा रहे हैं जो खतरे का संकेत है’. बता दें कि 6 राज्यों तक फैला हुआ 1,483 किलोमीटर का यह कॉरिडोर औद्योगिक विकास के लिए सरकारी परियोजना है. जिसका उद्देश्य 100 बिलियन डॉलर की लागत से औद्योगिक क्षेत्र का विकास करना था.
 

Tags

Advertisement