मुंबई. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर बीजेपी साथ आती है, तो ठीक वर्ना उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उद्धव ठाकरे ने पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा.
बता दें कि 2017 के फरवरी में महाराष्ट्र में महानगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ होने हैं. उद्धव का यह बयान उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. इन महानगरपालिकाओं में मुंबई महानगरपालिका का चुनाव भी शामिल है, जिसके लिए शिवसेना और बीजेपी में पहले से ही आपस में जंग छिड़ चुकी हैं. ऐसे में बीजेपी के साथ राज्य की सत्ता में भागीदार शिवसेना ने उसी पर निशाना साधते अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है.
बता दें कि देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) का बजट 34 हजार करोड़ रुपये का बताया जाता है, जिस पर पिछले 2 दशक से ज्यादा समय से शिवसेना कब्ज़ा जमाए बैठी है. ऐसे में लाजमी है कि यह चुनाव बीजेपी और शिवसेना दोनों के लिए महत्वपूर्ण है.