दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दायर वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दायर वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
जेटली ने अपनी याचिका में कहा था कि डीडीसीए मामले को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए हैं. जेटली ने यह मामला पिछले साल 21 दिसंबर को दर्ज कराया था.
जेटली ने केजरीवाल, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का दीवानी मुकदमा तथा पटियाला हाउस अदालत में मानहानि का आपराधिक मुकदमा दायर किया है.