आज भारत नहीं आएगी पाक टीम, कोलकाता हो सकता है मैच

पाकिस्तान की विश्व टी-20 टीम आज भारत नहीं आएगी. वहीं धर्मशाला में होने वाला भारत-पाक टी-20 मैच भी कोलकाता शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि पीसीबी ने कल मांग की थी कि ये मैच या तो मोहाली या फिर कोलकाता शिफ्ट किया जाए.

Advertisement
आज भारत नहीं आएगी पाक टीम, कोलकाता हो सकता है मैच

Admin

  • March 9, 2016 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान की विश्व टी-20 टीम आज भारत नहीं आएगी. वहीं धर्मशाला में होने वाला भारत-पाक टी-20 मैच भी कोलकाता शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि पीसीबी ने कल मांग की थी कि ये मैच या तो मोहाली या फिर कोलकाता शिफ्ट किया जाए.

भारत आई पाकिस्तानी सुरक्षा टीम ने अपनी रिपोर्ट में तीन चिंताएं ज़ाहिर की हैं. सुरक्षा टीम का कहना है कि टीम के धर्मशाला पहुंचने पर अगर विरोध प्रदर्शन हुआ तो उससे कैसे निपटा जाएगा? क्या पाकिस्तान से पहुंचने वाले क्रिकेट दर्शकों को भी सुरक्षा मुहैय्या कराई जाएगी ? पाकिस्तानी टीम जीत गई तो उसे होटल तक कैसे सुरक्षित पहुंचाया जाएगा ?

इस रिपोर्ट में पाक टीम के धर्मशाला जाने न जाने पर कोई सवाल नहीं है. सिर्फ इन तीन बिंदुओं पर चिंता ज़ाहिर की गई है. आंतरिक मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी का इंतज़ार है.

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने पुष्टि की कि विश्व टी-20 के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को मंगलवार की रात तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचने के लिए कहा गया है.

पीसीबी सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को यहां बुधवार की सुबह तैयार रहने के लिए कहा गया है, जहां पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान उनसे मिलेंगे और वे भारतीय राजधानी के लिए उड़ान पकड़ने के लिये यहां से हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे.

 पाकिस्तानी टीम को कोलकाता जाना है, जहां उसे ओपन मीडिया सत्र और वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्या स मैच खेलना है. पाकिस्तान सरकार ने अभी तक टीम को भारत जाने की मंजूरी देने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

 

Tags

Advertisement