CPI नेता जयरंजन CBI हिरासत में, हत्या का है आरोप

केरल की एक अदालत ने माकपा नेता पी जयरंजन को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने यह फैसला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कतिरूर में कार्यकर्ता रहे मनोज की हत्या की साजिश के आरोप में सुनाया है.

Advertisement
CPI नेता जयरंजन CBI हिरासत में, हत्या का है आरोप

Admin

  • March 8, 2016 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनंतपुरम. केरल की एक अदालत ने माकपा नेता पी जयरंजन को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने यह फैसला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कतिरूर में कार्यकर्ता रहे मनोज की हत्या की साजिश के आरोप में सुनाया है. 
 
बुधवार से शुरू हो रही पूछताछ के लिए थालास्सेरी की प्रमुख अदालत ने कन्नूर जेल अधीक्षक को आदेश देते हुए कहा है कि जेल में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए सभी आवश्यक इंतजाम रहना जरूरी है.
 
पिछले माह की 12 फरवरी को जयरंजन ने आत्मसमर्पण कर लिया था. जिसके बाद अदालत ने उन्हें कन्नूर जेल भेज दिया था. लेकिन दिल के मरीज होने की वजह से खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 
 
बता दें कि माकपा के पूर्व जिला सचिव रहे जयरंजन के उपर 1 सितंबर 2014 में मनोज की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं. 
 

Tags

Advertisement