इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मंगलवार को जमीनी कार्रवाई और हवाई हमले में 21 आतंकवादी मारे गए. सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने इसकी जानकारी दी.
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा, “वायु सेना, सेना और जमीनी बल मिलकर आतंकवादियों को मार भगाने की कार्रवाई कर रहे हैं. इस अभियान के दौरान पिछली रात 21 आतंकवादी मारे गए.”
पाकिस्तान ने कहा है कि यह अभियान उत्तरी वजीरिस्तान से तालिबान और अल कायदा के सफाये के लिए चलाया जा रहा है और उसने दावा किया कि 2014 से अब तक कुल 3,750 आतंकवादियों को मारा गया है.