उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक और 16 अन्य बैंकों के कंसोर्टियम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बैंकों ने अदालत से मांग करते हुए कहा कि माल्या को देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.
नई दिल्ली. उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक और 16 अन्य बैंकों के कंसोर्टियम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बैंकों ने अदालत से मांग करते हुए कहा कि माल्या को देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.
इससे पहले विजय माल्या ने पिछले माह यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. पद से इस्तीफा देने के बाद एक बयान में माल्या ने कहा था कि वह ब्रिटेन जाकर बसेंगे ताकि वह अपने बच्चों के और करीब रह सकें. इसी बात पर बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई.
यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की एवज में ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ माल्या को 515 करोड़ रुपये देगी. यूनाइटेड स्प्रिट्स कंपनी की स्थापना उनके परिवार ने की थी, लेकिन अब इस पर अब वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का नियंत्रण है.
हाल ही में बंद की गई किंगफिशर एयरलाइंस के कारण माल्या विवादों में थे. माल्या के यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से हटने से उनके और डियाजियो के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया. यूबी समूह की कंपनियों को दिए गए कर्ज में अनियमितताओं के आरोपों से यह विवाद पैदा हुआ था.