बगदाद. मध्य इराक के बाबिल प्रांत की राजधानी हिल्ला में रविवार को हुए एक ट्रक बम हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और 57 से अधिक घायल हो गए हैं. यह हमला शहर में एक सुरक्षा नाके पर किया गया जहां जानकारी के अनुसार बहुत भीड़भाड़ थी.
एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा ट्रक अल-अथार सुरक्षा चौकी पर उड़ा दिया, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 अन्य घायल हो गए. हमला दोपहर में हुआ.
सूत्र के मुताबिक इस भारी विस्फोट से नाके की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई वाहन नष्ट हो गए. नागरिकों की कई कारें भी आग की चपेट में आ गईं. हमले में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.