अपने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर और अनोखा अंदाज के लिए बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर हमेशा श्रुर्खियों में रहते हैं. हाल हीं में उन्होंने कहा कि 2008 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें '377 बार' रोका जाएगा.
“@gultac1444: @karanjohar Will you do a sequel of Dostana? Please, reply. #koffeewithkaran” NO!! I will be stopped 377 times!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2016