नई दिल्ली. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर प्रस्तावित टैक्स को वापस लेने की मांग की. इस संगठन की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार का भविष्य निधि पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव यह दिखाता है कि वेतनभोगी वर्ग के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है.
कांग्रेस की महिला शाखा ने बजट के इस प्रस्ताव की आलोचना की है और कहा कि इससे कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और मध्य वर्ग पर बोझ बढ़ेगा. ओझा ने कहा, “हम सरकार से इसे पूरी तरह वापस लेने की मांग करते हैं. इस टैक्स से वेतनभोगी वर्ग प्रताड़ित होगा. इसलिए हम देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.”
बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा था कि 1 अप्रैल, 2016 के बाद जमा होने वाली भविष्य निधि की 60 फीसदी निकासी पर कर लगेगा.