मुंबई. नई दिल्ली से आ रहे जेट एयरवेज के विमान में सवार 127 यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब इसका मुख्य लैंडिंग गियर मुंबई में उतरते वक्त टूट गया. जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया. सूत्रों ने कहा कि इस घटना से मुख्य रनवे बंद हो गया जिससे मुंबई के अधिकारियों को विमान संचालन दूसरे रनवे पर स्थानान्तरित करना पड़ा. इसकी वजह से रात 12 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट आधे घंटे की देरी से चलीं.
जिस प्लेन में यह हादसा हुआ वह दिल्ली-मुंबई की 9W 354 फ्लाइट थी. लैंडिंग के दौरान ही फ्लाइट का मेन लैंडिंग गियर टूट गया. जेट एयरवेज के मुताबिक सभी पैसेंजर्स सेफ हैं. उन्हें किसी तरह का नुकसान या चोट नहीं आई. जेट एयरवेज ने विमान के मेन लैंडिंग गियर में तकनीकी गड़बड़ी को इसकी वजह बताया है. विमान में 127 यात्री सवार थे. इसके अलावा 8 क्रू मेंबर थे. जेट एयरवेज ने ट्वीट के जरिए सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी.