मुंबई. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्तोओं को मुंबई में गुंडागर्दी करते हुए देखा गया है. एमएनएस के कार्यकर्ता मुंबई के मीरा रोड़ पर एक बिल्डर के ऑफिस पर तोड़-फोड़ करते हुए नजर आए हैं.
बता दें कि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें देखा जा गया है कि पहले तो बिल्डर के गेट को लात मार कर तोड़ा गया फिर उसके बाद पत्थर से हमला किया गया है.
जानकारी के अनुसार हमला करने वाले लोगों की संख्या 20 से 25 बताई गई है जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. खबर है कि तोड़-फोड़ करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.